डीएवी में श्रद्धांजलि सभा आयोजित
देहरादून। डीएवी पीजी कालेज में प्रबंध तंत्र के पूर्व महा सचिव और दयानंद शिक्षा संस्थान के पूर्व महामंत्री स्वर्गीय जगेंद्र स्वरूप की 11वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिक्षा एवं समाज सेवा के क्षेत्र में जगेंद्र स्वरूप के अतुलनीय योगदान को याद किया गया।
बुधवार को प. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्व. जगेंद्र स्वरूप के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी। प्रबंध समिति के वरिष्ठ सदस्य अशोक नारंग ने कहा कि स्वर्गीय जगेंद्र स्वरूप के उच्च शिक्षा के विकास व संवर्धन समाज के लिए प्रेरणादायक हैं। पूर्व प्राचार्य डा. दिनेश कुमार ने कहा कि महाविद्यालय के शिक्षक और विद्यार्थी उनके बताए गए पथ पर चलकर समाज के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएंगे। प्रबंध समिति के सदस्य डा. आईपी सक्सेना ने स्व. जगेंद्र स्वरूप का दृष्टिकोण आज के शैक्षिक प्रशासन के लिए एक आदर्श है। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. कौशल कुमार ने कहा कि स्व. जगेंद्र स्वरूप उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर थे। उनके सिद्धांत और कार्यशैली सभी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
इस दौरान संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने भजन के जरिये अपनी श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का संचालन डा. रामविनय सिंह ने किया। इस मौके पर उपप्राचार्य एवं डीन प्रो. एसपी जोशी, डीन वाणिज्य प्रो. जीपी डांग, डीन कला प्रो. देवना जिंदल, डीन छात्र कल्याण डा. गोपाल क्षेत्री, परीक्षा नियंत्रक प्रो. अशोक श्रीवास्तव, मुख्य नियंता डा. एसवी त्यागी, कार्यक्रम की संयोजिक डा. अनुपमा सक्सेना समेत अनेक लोग मौजूद थे।