- योनक्स सनराइज 23वीं सब जूनियर राज्य चैम्पियनशिप
- आदित्य ने अंडर-17 व अंडर-15 में जीता गोल्ड मेडल
देहरादून। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) के शटलर एक बार फिर राज्य के फलक पर अपने चमकर बिखेरी। रुद्रपुर में आयोजित योनक्स सनराइज 23वीं सब जूनियर राज्य बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2025 में स्कूल के शटलरों ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रांज मेडल जीते।
एसबीपीएस के छात्रा रिदा तनवीर ने गर्ल्स सिंगल के अंडर-17 एवं आदित्य ने अंडर-17 व अंडर-15 का खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता में मेडल जीतने वाले खिलाड़ी अब राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेंगे। खिलाड़ियों की शानदार उपलब्धि पर स्कूल में जश्न का माहौल है। बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने विजयी खिलाडियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने उम्मीद जताई कि खिलाड़ियों का प्रदर्शन नेशनल में भी बेहतरीन रहेगा। एसबीपीएस बैडमिंटन एकादमी के कोच ओम सिमल्टी ने बताया प्रतियोगिता में स्कूल के आदित्य नेगी ने अंडर-15 ब्वायज सिंगल और अंडर-17 का खिताब अपने नाम किया। इसी कड़ी में अलिशा भंडारी ने डबल्स में दो पदक जीते। अलीशा ने शुभांगी चौधरी के साथ मिलकर गर्ल्स डबल्स अंडर-17 का खिताब अपने नाम किया, जबकि अरूष रावत के साथ मिलकर मिक्स्ड डबल्स अंडर-17 में रनर अप रहीं। अरूष रावत ने ब्वायज डबल्स अंडर-17 में भी सेमीफाइनल तक का सफर तय किया। रिदा तनवीर गल्र्स सिंगल के अंडर-17 की विजेता रही। इसके अलावा रिदा मिक्स्ड डबल्स और गल्र्स डबल्स अंडर-17 में सेमीफाइनल तक पहुंची। इसके अलावा आदित्य सिंह पुंडीर मिक्स्ड डबल्स और ब्वायज डबल्स अंडर-15 में सेमीफाइनल तक पहुंचे। मानव डोभाल ने ब्वायज डबल्स के अंडर-15 में गोल्ड मेडल हासिल किया, जबकि अथर्व तिवारी ब्वायज डबल्स अंडर-15 में सिल्वर मेडल जीता। स्कूल की एक और प्रतिभावान शटलर अन्वेषा सकलानी मिक्स्ड डबल्स अंडर-15 में सेमीफाइनल तक पहुंची।