- सीबीएसई नार्थ जोन वन क्रिकेट चैम्पियनशिप में दिखाया जलवा
- स्कूल में युवा क्रिकेटरों का हुआ सम्मान
देहरादून। सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल (एसबीपीएस) की क्रिकेट टीम ने सीबीएसई नार्थ जोन वन क्रिकेट चैम्पियनशिप में अपना जलवा दिखाया। एसबीपीएस की 16 सदस्यीय क्रिकेट टीम में से सात खिलाडि$यों ने मेडल हासिल किये। स्कूल पहुंचने पर युवा क्रिकेटरों का जोरदार स्वागत हुआ।
बुधवार को स्कूल पहुंचने पर बलूनी ग्रुप के एमडी विपिन बलूनी ने युवा क्रिकेटरों को सम्मानित कर उनका हौंसला बढ़ोया। उन्होंने कहा कि स्कूल की क्रिकेट टीम बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और उम्मीद है कि खिलाड$ी भविष्य में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। सीबीएसई नार्थ जोन वन क्रिकेट चैम्पियनशिप 25 से 28 जुलाई तक ब्राइड स्टार इंटरनेशनल एकेडमी काशीपुर (ऊधमसिंह नगर) में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में स्कूल के 16 छात्रों ने भाग लिया जिसमें से सात छात्रों ने मेडल अपने नाम किये। प्रतियोगिता में एसबीपीएस के अथर्व गौनियाल, गौरव चमोली, हितांशु बडोला, सिद्धार्थ गुप्ता, मंथन सैनी, मोहम्मद जैद, अभिनव महर, मोहम्मद कैफ और शिवांश रावत थे, जबकि अंडर-19 में स्कूल के अभिनव बहुगुणा को सिल्वर मेडल, विशु धानिया को गोल्ड मेडल, अविरल भंडारी को ब्रान्ज मेडल मिला। इसके अलावा अंडर-17 में मनन बत्रा को सिल्वर मेडल, आरव लोकेश सिंह को गोल्ड मेडल, आर्यन यादव को व अक्षत त्यागी को ब्रान्ज मेडल मिले। इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल पंकज नौटियाल समेत शिक्षक व स्टाफ मौजूद रहे।