- एलआईसी क्लास वन फेडरेशन की नई कार्यकारिणी गठित
देहरादून। भारतीय जीवन बीमा निगम के देहरादून मंडल के प्रथम श्रेणी अधिकारियों के संगठन एलआइसी क्लास वन फेडरेशन की वार्षिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य रूप से नई कार्यकारिणी का गठन भी किया गया।
रविवार को एक होटल में आयोजित बैठक में संगठन के अखिल भारतीय अध्यक्ष बीपीएस चौहान बेहतर चिकित्सा सुविधा, एलटीसी, पेंशन सुधारों पर उच्च प्रबंधन के साथ चल रही वार्ता पर नवीनतम स्थिति से अवगत कराया। देहरादून ईकाई के महासचिव नवीन शामन्दा वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जिसे सर्वसम्मति से संस्तुति प्रदान की गई। बैठक मे संगठन के क्षेत्रीय महासचिव आरसी मिश्रा क्षेत्रीय स्तर पर होने वाले स्थानांतरण प्रकिया को और बेहतर व पारदर्शी बनाने पर जोर दिया। इसके बाद चुनाव अधिकारी आरसी मिश्रा एंव आरएस चौहान की देखरेख में नई कार्यकारणी का गठन किया गया जिसमें बीएम देवली को अध्यक्ष, अजय रावत को महासचिव व शिव सिंह रौतेला को कोषाध्यक्ष चुना गया। बैठक में विपणन प्रबंधक वीके थपलियाल, मंडल प्रबंधक एसवी यादव , भावना डोभाल, ज्योत बत्रा, विभा यादव, अखिल मोहन पांथरी समेत अनेक लोग मौजूद थे।