देहरादून
मसूरी से देहरादून आ रहे एक व्यक्ति की रास्ते में खाई में गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि व्यक्ति रास्ते में गाय को रोटी खिलाने उतरा था। अचानक गाय ने धक्का दिया तो व्यक्ति गहरी खाई में गिर गया। एसडीआरएफ ने रेस्क्यू किया लेकिन अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
घटना मसूरी के बार्लोगंज के पास की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ पहुंची। रेस्क्यू टीम ने खाई में उतरकर घायल व्यक्ति तक पहुंच बनाई। इसके बाद फायर सर्विस के साथ संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाते हुए घायल व्यक्ति को रोप स्ट्रैचर की सहायता से कड़ी मशक्कत करते हुए मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर एम्बुलेंस द्वारा अस्पताल भिजवाया गया।
जिनकी पहचान जितेंद्र पाल , उम्र 60 वर्ष, निवासी मसूरी बताई गई है। जो कि परिवार के साथ देहरादून जा रहे थे। और रास्ते मे गाय को रोटी देने उतरे थे। तभी गाय ने धक्का मार दिया और वह खाई में गिर गए।
उधर उत्तरकाशी में डम्पर क्रशर से बजरी लेकर जा रहा एक डम्पर अचानक अनियंत्रित होकर मुख्य मार्ग से पलट कर मार्ग से नीचे की तरफ पलट गया। घटना स्यांसु पूल के पास कुमारड़ा के पास हुई। एसडीआरएफ ने डम्पर के नीचे दबे चालक को निकाला व एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया गया। चालक की पहचान किशन थापा, उम्र,24 वर्ष, निवासी-देहरादून के रुप में हुई है।