14 जनवरी 2025 से 15 फरवरी 2025 तक का समय मंत्रों एवं यंत्रों की सिद्धि के लिए अभूतपूर्व समय : आचार्य दैवज्ञ।

 

हिम वार्ता लाइव

संम्पादक(बेणीराम उनियाल)

लगभग 100 साल बाद मंगल और राहु की चाल में होने जा रहा अद्भुत नक्षत्र परिवर्तन मंत्रों एवं यंत्रों की सिद्धि के लिए अभूतपूर्व समय बनकर आया है *इस अद्भुत समय का फायदा उठाकर लोगों की सोई हुई किस्मत जाग सकती है।*

 

उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल दैवज्ञ बताते हैं ,कि वैदिक ज्योतिष अनुसार राहु और मंगल ग्रह के बीच हाथी और महावत का रिश्ता होता है इसलिए इस नक्षत्र परिवर्तन से यद्यपि सभी राशियां प्रभावित होंगी परंतु कुछ राशियों को करियर और कारोबार में तरक्की मिल सकती है।

 

*अपनी सटीक भविष्यवाणियों के लिए अंतरराष्ट्रीय जगत में प्रसिद्ध आचार्य दैवज्ञ विश्लेषण करते हुए बताते हैं, कि रविवार 12 जनवरी को जहां छाया ग्रह राहु रात में 9 बजकर 11 मिनट पर उत्तरा भाद्रपद के द्वितीय पद से प्रथम पद में प्रवेश करेंगे, वहीं रात में ही 11 बजकर 52 मिनट पर मंगल ग्रह पुनर्वसु नक्षत्र में गोचर करेंगे।* ऐसे में इन दोनों ग्रहों की चाल में बदलाव से कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू हो सकते हैं। साथ ही इन राशियों की धन- दौलत में अपार बढ़ोतरी हो सकती है।

 

*वृष राशि।*

 

*इस राशि के लोगों के लिए यदि सर्व मनोरथ सिद्धि यंत्र सिद्ध कर दिया जाए तो राहु और मंगल का नक्षत्र परिवर्तन लाभप्रद सिद्ध हो सकता है।* इस दौरान आकस्मिक धनलाभ हो सकता है। साथ ही जीवन में खुशियों का आगमन होगा। लंबे समय से रुक रहा काम पूरा हो सकेगा। किसी बात की चिंता सता रही है तो दूर हो सकेगी। वहीं जो लोग नौकरी कर रहे हैं, उन्हें प्रमोशन या नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। वहीं आय के नए स्रोत खुल सकते हैं। आपको किसी पुराने निवेश या नई योजनाओं से अच्छा मुनाफा मिल सकता है। वहीं इस समय आपकी इच्छाओं की पूर्ति होगी।

 

*सिंह राशि ।*

 

राहु और मंगल का नक्षत्र परिवर्तन सिंह राशि के लोगों को अनुकूल साबित हो सकता है। इस अवधि में नौकरीपेशा लोगों को साथ काम करने वालों और सीनियर्स का पूरा सहयोग मिलेगा। इससे करियर में तरक्की होगी। बिजनेस वालों के लिए भी यह समय शुभ है। पैसा खूब आएगा और आमदनी बढ़ेगी। साथ ही इस दौरान आप कोई प्रापर्टी और वाहन खरीद सकते हैं। वहीं इस समय समाज में आपकी प्रतिष्ठा बढ़ेगी और आपकी छवि सकारात्मक बनेगी। *यदि जन्म कुंडली में राहु एवं मंगल ग्रह को ठीक कर दिया जाए* तो इस समय आपको कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है। वहीं शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन शानदार रहेगा। जीवनसाथी का पूर्ण सहयोग प्राप्त होगा।

 

*धनु राशि।*

 

राहु और मंगल का नक्षत्र परिवर्तन धनु राशि के जातकों को शुभफलदायी साबित हो सकता है। इस दौरान आय में जरबदस्त इजाफा हो सकता है। साथ ही आय के नए- नए सोर्स बन सकते हैं। वहीं नौकरीपेशा के लिए उत्तम साबित होगा। सहकर्मियों का साथ मिलेगा। मन प्रसन्न रहेगा। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी। साथ ही इस समय धन आगमन के मार्ग बनेंगे। वहीं इस समय आपको भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही व्यापारियों को व्यापार में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। वहीं आप कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं।

 

*राजगुरु के नाम से प्रसिद्ध आचार्य चंडी प्रसाद घिल्डियाल दैवज्ञ बताते हैं कि अन्य राशियों को भी इसका लाभ मिल सकता है बशर्ते उनकी जन्म कुंडली में इस प्रकार की स्थितियां बन रही हों।*

Leave A Reply

Your email address will not be published.