उत्तरकाशी में भूकंप के झटके किए गए महसूस सहमें लोग

उत्तरकाशी।  उत्तरकाशी में बुधवार को फिर एक बार भूकंप के झटके महसूस किए गए भूकम्प का समय दोपहर- 03:28:36 IST

भूकम्प की तीव्रता- 02.07

अक्षांश: 30.82 N

देशांतर: 78.43 E

गहराई: 05 किमी0

भूकम्प का केंद्र बिंदु- तहसील भटवाड़ी के ग्राम साल्ड उपरिकोट निसमोर के मध्य वन क्षेत्र मे था।

 

समस्त तहसील/थाना, चौकियों द्वारा वायरलेस/दूरभाष पर ली गयी सूचनानुसार जनपद में जिला मुख्यालय व संगमचट्टी क्षेत्रों में क्षेत्र में भूकम्प के हल्का झटके महसूस किये गये व अन्य तहसील क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस नही हुये हैं। जिसमे वर्तमान समय मे किसी प्रकार की क्षति की सूचना प्राप्त नहीं हुई है। जनपद में कुशलता हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *