डोईवाला।
संवाददाता विजय कुमार शर्मा
डोईवाला नगर पालिका परिषद् में समय पर चुनाव ना होना, नगर पालिका डोईवाला में जनप्रतिनिधि राज खत्म होने से नगर पालिका में शासन द्वारा प्रशासक
बैठा दिये और नगर का नगर का स्वच्छता अभियान फेल,
प्रदेश में नगर निगमों, पालिकाओं और नगर पंचायत के चुनाव का 5 साल का कार्यकाल समाप्त होने पर शासन द्वारा चुनाव करने पर नगर पालिका, नगर निगम और नगर पंचायत में प्रशासनिक के रूप में जिलाधिकारी को नामित किया वहीं जिलाधिकारी देहरादून द्वारा डोईवाला नगर पालिका में उप जिलाधिकारी डोईवाला को नगर पंचायत अध्यक्ष के स्थान पर उनके कार्यकाल समाप्त होने पर प्रशासक के रूप में नियुक्ति कर दी है इससे नगर के सभी कार्यों में संचालन सही हो सके लेकिन डोईवाला नगर पालिका के विभिन्न क्षेत्र में जगह-जगह कूड़े की ढेर देखने को मिल रहें हैं साफ सफाई व्यवस्था देखने को नहीं मिल रही है नगर पालिका प्रशासन नगर क्षेत्र के मुख्य सड़कों की के आसपास साफ सफाई व्यवस्था अच्छी कर रहा है लेकिन वार्डों के अंदर की गलियों की सड़कों और नालियों में साफ सफाई व्यवस्था के नाम पर खाना पूर्ति की जा रही है इसकी माननीय प्रधानमंत्री की स्वच्छता अभियान को नगर पालिका डोईवाला प्रशासन अपनी आंखें मुझे बैठे हैं और जबसे डोईवाला नगर पालिका परिषद् के अध्यक्ष सहित विभिन्न वार्डों के सभासदों का पांच साल का कार्य काल समाप्त हुआ है तब से पूर्व जनप्रतिनिधि नगर पालिका के क्षेत्र से गायब नजर होते आ रहे हैं ऐसा प्रतीत हो रहा है वह जब तक जनप्रतिनिधि थे वह नगर पालिका की विभिन्न विकास एवं सफाई जैसी समस्याओं में ध्यान देते थे लेकिन उनके कार्यकाल समाप्त होने पर वह भी सड़कों से गायब हो चुके हैं जनता अपने जन समस्याओं, विकास कार्यों, प्रका पथ व्यवस्था और सफाई व्यवस्था को लेकर किन से अपनी शिकायत करें पूर्व जनप्रतिनिधि एवं नगर पालिका प्रशासन भी चुपचाप बैठा है
वहीं डोईवाला नगर पालिका में जन प्रतिनिधि राज खत्म होते ही प्रशासक राज में डोईवाला नगर पालिका का स्वच्छता अभियान फेल है जनता यह कह रही है कि इससे अच्छा तो जनप्रतिनिधि राज अच्छा था जिसमें साफ सफाई अभियान के रूप में नगर के विभिन्न वार्डों में गालियों की सड़क एवं नालियों की अंदर तक साफ सफाई होती रहती थी और अच्छा चल रहा था लेकिन प्रशंसक बैठते ही डोईवाला नगर पालिका के विभिन्न वार्डों में देश के प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को लेकर नगर पालिका प्रशासक एवं नगर पालिका प्रशासन गंभीर नहीं है और स्वच्छता अभियान खाना मूर्ति के नाम फर दिख रहा है डोईवाला नगर पालिका परिषद् नगर में सफाई व्यवस्था को लेकर कितना गंभीर है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि गलियों, सड़कों और नालियों में जगह-जगह कूड़े के ढेर पड़े हुए हैं केही केही दिन होने पर भी कूड़े के ढेर नहीं उठ रहे है, यहां तक की नालियों की स्थिति से पालिका का कोई सरोकार नहीं है सफाई के नाम पर खानापूर्ति हो रही है नगर पालिका का स्वच्छता अभियान फेल नजर आ रहा है वहीं वार्ड नंबर 1 से 20 तक कई स्थानों पर वर्षों से सड़क के किनारे गोबर के ढेर और नालियों में गंदगी का अंम्बार लगा है कई बार नगर पालिका के अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी नगर पालिका प्रशासन इस बात को नजर अंदाज करता रहा है ऐसे नही है कि नगर पालिका प्रशासन के अधिकारी इस रोड से केही बार भ्रमण पर जाते हैं लेकिन इस बात को नजर अंदाज करते हैं और यह तक की डोईवाला उपजिलाधिकारी कार्यालय के मुख्य गेट के समीप काफी दिनों से कूड़े के देखने को मिल रहा है वह भी कल विधायक के कार्यक्रम होने कारण पालिक प्रशासन द्वारा केही दिनों में उठाया गया है यह यह स्वच्छता अभियान को लेकर तस्वीर साहब वही डोईवाला उपजिलाधिकारी प्रशासनिक अधिकारी हैं और वर्तमान में डोईवाला नगर पालिका परिषद् के प्रशासक का दायित्व भी है लेकिन नगर पालिका मे साफ-सफाई को लेकर स्थिति साफ नजर आ रही है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के स्वच्छता अभियान को नगर पालिका डोईवाला प्रशासन सिर्फ खाना पूर्ति कर रहा है क्या नगर पालिका स्वच्छता अभियान में नगर स्वच्छ बनेगा या उत्तराखंड नगर पालिका डोईवाला नंबर वन बनेगी ऐसे रहा तो नगर पालिका परिषद डोईवाला स्वच्छता अभियान में सबसे नीचे स्तर पर डोईवाला नगर पालिका के रूप में विकसित होगी।