भारतीय किसान यूनियन, राज्य किसान एकता मंच ने चीनी मिल के ईडी डीपी सिंह को शाल उड़ा किया सम्मानित,

 

 

डोईवाला

संवाददाता  विजय कुमार शर्मा

 

 

 

भारतीय किसान यूनियन एवं राज्य किसान एकता मंच से जुड़े हरिद्वार, देहरादून, डोईवाला के किसानों ने

प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राणा, महासचिव दर्पण बोरा, भाकियू जिला अध्यक्ष अक्षय चैधरी के नेतृत्व में डोईवाला शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह का पुष्प गुच्छा एवं शौल उड़ा कर सम्मानित किया।

 

 

भारतीय किसान यूनियन एवं राज्य किसान एकता मंच से जुड़े हरिद्वार, देहरादून, डोईवाला के किसानों ने

प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राणा, महासचिव दर्पण बोरा, भाकियू जिला अध्यक्ष अक्षय चैधरी के नेतृत्व में डोईवाला शुगर मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह से शिष्टाचार भेंट की इस बीच हरिद्वार, देहरादून, डोईवाला के किसानों ने अधिशासी निदेशक शुगर मिल डोईवाला को सोल उड़ा कर एवं पुष्प गुच्छा भेंट कर अधिशासी निदेशक को सम्मान किया इससे हरिद्वार के किसानों में उत्तराखंड सरकार के प्रति एवं निदेशक के प्रति सम्मान स्वरूप वार्ता के बीच सरकार का धन्यवाद करते राज्य किसान एकता मंच प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह राणा एवं महासचिव दर्पण बोरा ने कहा कि डोईवाला चीनी मिल में आज से दो वर्ष पूर्व गन्ना किसान गन्ना लाने वाले किसान काफी परेश करते थे किसान मिल बन्दी के दो से तीन दिनों में परिवार के बीच पहुचता था किसानों को पहली बार हमें महसूस हुआ नहीं तो हमारी बग्गी ट्रॉली रात-रात खड़ी रहती थी और मिल चौक से प्रेम नगर फाटक रोड़ साथ ही देहरादून रोड़ चौक की और काफी जाम की स्थिति बनी रहती थी जिससे स्थानीय व्यापारी आने जाने वाले राहगीर को काफी परेशानियां सामना करना पड़ता था व्यापारियों के व्यापार पर काफी असर पड़ रहा था जब से डोईवाला चीनी मिल में अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह पीसीएस अधिकारी के रूप में कार्यभार संभाला है तब मिल में किसानों के लिए किसान भवन, शौचालय, पानी की व्यवस्था, समय पर गन्ने की ट्रैक्टर ट्रालीयां मिल मे समय से खाली कर अपने परिवार के बीच में किसान घर पहुंच जाते हैं, और किसानों के हित इतनी अच्छी व्यवस्था बनाई गई कि हम किसान सभी खुश हैं इसके लिए राज्य किस सैनिक एकता मंच एवं भारतीय किसान यूनियन, हरिद्वार, देहरादून, डोईवाला के किसानों द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तराखंड सरकार एवं गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा, हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला एवं अधिशासी निदेशक, मिल अधिकारियों एवं कर्मचारियों का धन्यवाद करता है।भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष अक्षय चैधरी ने कहा कि विगत कई वर्षों के इतिहास में पहली बार डोईवाला प्रदेश के गन्ना मत्रीं सौरभ बहुगुणा और डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक द्वारा हरिद्वार क्षेत्र में संचालित गन्ना क्रय केन्द्रों पर गन्ने का उठान कार्य तीव्र गति से करवाया जा रहा है और किसानों को यदि कोई भी समस्या होती है अधिशासी निदेशक डीपी सिंह द्वारा मिल प्रबन्धन को निर्देशित कर उक्त समय द्वारा त्वरित कार्यवाही कर समस्याओं का समाधान किया जा रहा है, इससे हरिद्वार क्षेत्र के किसान चीनी मिल डोईवाला के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह का आभार व्यक्त करने मिल में पहुँचे हैं। और अक्षय चैधरी द्वारा अधिशासी निदेशक से अग्रिम पेराई हेतु कृषकों को शीघ्र प्रजाति का उत्तम किस्म का बीज उपलब्ध करवाने का भी अनुरोध किया गया। जिसके लिए अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह द्वारा मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारियों को किसानों से सामन्जस्य स्थापित कर आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।

अधिशासी निदेशक को सम्मानित करने वाले राज्य किसान एकता मंच सुरेन्द्र सिंह राणा, प्रदेश अध्यक्ष एवं दरपान बोरा, महासचिव, भारतीय किसान यूनियन अक्षय चैधरी, पवन चैहान, प्रियवर्त, टेक सिंह, सतीश राणा, दलवीर अहमद, राजीव, अरविन्द कुमार एवं अजय वर्मा इत्यादि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *