संवाददाता। विजय कुमार शर्मा
डोईवाला।
कोतवाली पुलिस डोईवाला द्वारा न्यायालय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर एक वारण्टी को गिरफ्तार किया।
डोईवाला कोतवाली से प्राप्त जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर डोईवाला पुलिस द्वारा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक डोईवाला के निर्देशानुसार वर्तमान मे प्रदेश स्तर पर प्रचलित अभियान को सफल बनाने एवं मा0न्या0 से निर्गत मा0न्या0 एनडीपीएस कोर्ट देहरादून द्वारा वाद स0 418/ 2019 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट मे एक वारण्टी सोनू (24 वर्ष) पुत्र चन्द्रदास निवासी कुडकावाला को गिरफ्तार कर मा0न्या में समय से पेश किया जायेगा।
पुलिस टीम उ0नि0 विजेन्द्र सिंह कुमाई, हे0का0 पंकज सालार मौजूद थे।