- प्रथम चरण के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जुलाई
देहरादून। वीर माधो सिंह भण्डारी उत्तराखण्ड प्रौद्योगिकी विवविद्यालय (यूटीयू) ने ‘डीप शिवा’ नाम से एआई आधारित एक चैटबॉट तैयार किये जाने की आधिकारिक घोषणा कर दी है। प्रथम चरण के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई तय की गई है।
कुलपति प्रो. ओंकर सिंह ने बताया कि विवि द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न भारतीय तकनीकी संस्थानों और विश्वविद्यालयों के इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी के यूजी एवं पीजी में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की टीम कृषि, स्वास्थ्य सेवा और पर्यटन में से किसी एक क्षेत्र का चयन कर एआई आधारित चैटबॉट को विकसित करेंगे। टीमों का मूल्यांकन शिक्षा एवं उद्योग जगत के विशेषज्ञों द्वारा चार चरणों में किया जाएगा। प्रथम चरण में टीमों का चयन हो जाने के उपरान्त सम्भावित टीमों के रूप में नामित किया जाएगा। एक बार संभावित टीमों को अधिसूचित करने के बाद टीम के सदस्यों में भी किसी प्रकार का बदलाव नहीं होगा। चयनित होने वाली सम्भावित टीमें कृषि, स्वास्थ्य सेवा और पर्यटन के लिए ओपन सोर्स आईआई आधारित चैटबॉट को डेवलॉप करने के लिए काम करेगी। आवयकता पडऩे पर विवि संबंधित टीम को उनके प्रोजेक्ट को पूरा करने में मार्गर्दान के लिए एक मेंटर (संरक्षक) नियुक्त कर सकता है। प्रतियोगिता के विजेता पांच लाख, उपविजेता को तीन लाख व तृतीय स्थान की टीम को दो लाख रूपये की धनराशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी। प्रतियोगिता को लेकर विवि ने सभी जानकारी अपनी वेबसाइट में अपलोड कर दी है।