अवैध शराब तस्कर चढे दून पुलिस के हत्थे।

 

👉144 पव्वे अवैध अग्रेंजी शराब के साथ 02 अभियुक्तों को थाना विकासनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा सलाखो के पीछे।

👉अवैध शराब तस्करी पर पूर्णत: अकुंश लगाये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को कडे आदेश-निर्देश निर्गत किये गये हैं, निर्गत निर्देशों के क्रम में थाना विकासनगर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का विवरण:
01: थाना क्षेत्र में चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के दौरान 144 पव्वे अंग्रेजी शराब मय शराब तस्करी मे प्रयुक्त वाहन कार के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार । दोनो अभियुक्तों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत ।

*विवरण गिरफ्तार अभियुक्त*:
01- संजय शर्मा पुत्र स्व०शिवनारायण शर्मा निवासी कल्याणपुर विकासनगर देहरादून उम्र 45 वर्ष
02- राजू पुत्र आनंद निवासी ग्राम जीवनगढ़ थाना विकासनगर जनपद देहरादून उम्र 40 वर्ष

बरामदगी विवरण:
144 पव्वे अंग्रेजी शराब नाजायज व शराब तस्करी मे प्रयुक्त वाहन सेंट्रो कार सं0: यू0ए0-07-क्यू-2307

पुलिस टीम:
1.कांस्टेबल 1296 सोनू राम
2. कांस्टेबल 487 त्रेपन सिंह
3. कांस्टेबल 173 तेजपाल सिंह

Leave A Reply

Your email address will not be published.