डालनवाला क्षेत्र में मेडीकल स्टोर में हुई चोरी की घटना का दून पुलिस ने किया खुलासा।

 

 

👉पुलिस द्वारा रात्री में की जा रही सघन चैकिंग का असर, चोरी की घटना को अंजाम देने वाला अभियुक्त चढा दून पुलिस के हत्थे।

 

 

👉घटना में शामिल 01 अभियुक्त को चोरी की गयी नगदी व चांदी के सिक्को के साथ गिरफ्तार कर भेजा जेल।

 

👉चीता पुलिस द्वारा रात्री के समय संदिग्ध रूप से घूमने वाले व्यक्तियों के सत्यापन के दौरान अभियुक्त को पूछताछ हेतु रोककर खींची गयी थी उसकी फोटो।

 

👉चोरी की घटना में अभियुक्त की तलाश के दौरान सीसीटीवी फुटेज से प्राप्त हुलिये का घटना की रात्री में घूम रहे संदिग्धों की फोटो से मिलान करने पर पुलिस टीम को मिली सफलता।

 

*कोतवाली डालनवाला*

 

थाना डालनवाला पर दिनांक 04-02-2024 को वादी श्री हिमांशु कुमार पुत्र श्री पूरन चन्द निवासी-7/1 बल्लूपुर रोड निकट किशननगर चौक, देहरादून ने अभियोग पंजीकृत कराया कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा द्वारिका स्टोर ई0सी0 रोड स्थित उनके मेडिकल स्टोर का ताला तोड़कर स्टोर से 16000/- रुपये नगद, चांदी के 10 ग्राम के 10 सिक्के तथा 01-02 डियोडरेंट परफ्यूम चोरी कर लिये हैं, जिस पर थाना डालनवाला पर तत्काल ’मु0अ0सं0-26/2024, धारा- 380/457 भादवि’ पंजीकृत किया गया।

 

घटना के अनावरण हेतु एसएसपी देहरादून के निर्देशों पर प्रभारी निरीक्षक डालनवाला द्वारा कोतवाली डालनवाला पर पुलिस टीम गठित की गयी। गठित टीम द्वारा सूचना तन्त्र को सक्रिय कर घटनास्थल के आस-पास व संभावित स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन कर चोरी के अनावरण हेतु सुरागरसी-पतारसी करते हुए मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। सीसीटीवी कैमरों के अवलोकन से पुलिस को घटना में शामिल अभियुक्त की फुटेज प्राप्त हुई , जिसका घटना की रात्री में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे लोगों की चीता पुलिस द्वारा ली गयी फोटोग्राफ्स से मिलान करने पर घटना में शामिल अभियुक्त की पहचान सरफराज पुत्र शहीद अहमद निवासी- निवासी- झालू, थाना- हल्दौर, जिला- बिजनौर, उत्तर प्रदेश हाल निवासी- अपर आदर्श कालोनी, गुलाब बस्ती, रिंग रोड, थाना रायपुर, जनपद देहरादून, उम्र 22 वर्ष के रूप में हुई, जिसे पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 05-02-2024 को कॉन्वेंट स्कूल रोड मजार के पास स्थित खण्डहर के पास से गिरफ्तार किया गया।

 

अभियुक्त की तलाशी लेने पर उसके पास से चोरी किये माल में से कुल 9950/- रुपये व 05 चाँदी के सिक्के व एक डियोडरेंट परफ्यूम बरामद हुआ। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वह नशे का आदि है तथा नशे की पूर्ति के लिये उसके द्वारा चोरी की घटना को अजांम दिया गया था। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।

 

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण*

 

सरफराज पुत्र शहीद अहमद निवासी- निवासी- झालू, थाना- हल्दौर, जिला- बिजनौर, उत्तर प्रदेश हाल निवासी- अपर आदर्श कालोनी, गुलाब बस्ती, रिंग रोड, थाना रायपुर, जनपद देहरादून, उम्र 22 वर्ष।

 

*बरामदगी का विवरण*

1- 9950/- रुपये नगद

2- 05 चांदी के सिक्के

3- एक डियोडरेंट ENVY कम्पनी

 

*पुलिस टीमः-*

 

1- उ0नि0 मंगेश कुमार, कोतवाली डालनवाला

2- का0 917 ना0पु0 विजय सिंह

3- का0 883 ना0पु0 आदित्य राठी

Leave A Reply

Your email address will not be published.