नई दिल्ली
महाराष्ट्र की राजनीति में बड़े अजीबोगरीब फैसले देखने को मिल रहे हैं आज के दिन उठा पटक इसलिए रही क्योंकि आज आज चुनाव आयोग ने एनसीपी को अजीत पवार गुट को सौंप दिया है। गौरतलब है कि महाराष्ट्र की राजनीति में शरद पवार एक बड़ा नाम है। शरद पवार ने कांग्रेस से अलग होकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ( NCP ) का गठन किया था। तब से शरद पवार एनसीपी में सर्वेसर्वा नेता थे। पिछले दिनों उनके भतीजे अजित पवार ने कुछ विधायकों और संगठन के नेताओं को लेकर एनसीपी अजीत पवार गुट बनाने का फैसला लिया था ।