अतिथि देवो भवः के अर्थ को चरितार्थ करती दून पुलिस

 

 

पश्चिम बंगाल से चारधाम यात्रा में आयी महिला यात्री के पैसों से भरे बैग को ढूढ़कर किया उनके परिजनों के सुपुर्द।

 

*यात्री द्वारा अपना बैग खोने तथा उसमें जरूरी सामान के साथ ढाई लाख रू0 की नकदी होने की पुलिस को दी थी सूचना*

 

*सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बैग को बरामद कर महिला के पति को किया सुपुर्द*

 

*पुलिस की त्वरित कार्यवाही से भाव-विभोर होकर महिला यात्री ने दून पुलिस की कार्यशैली की प्रसंशा करते हुए कहा “धन्यवाद दून पुलिस”*

 

*एसएसपी देहरादून द्वारा चार धाम यात्रा ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी/ कर्मचारियों को यात्रा में आने वाले यात्रियों/श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं उनकी हर संभव सहायता के लिए तत्पर रहने के दिए है निर्देश*

 

*कोतवाली ऋषिकेश*

 

आज दिनांक 13/05/24 को चारधाम यात्री सौम्या राय, निवासी 120 रिजेंट पैलेश, रिजेंट पार्क, कोलकाता पश्चिम बंगाल ने बस अड्डा चौकी ऋषिकेश में आकर बताया कि उनका काले रंग का हैंड बैग, जिसमे कुछ सामान और 2.50 लाख रुपए नगद रखे है, कहीं छूट/खो गया है, जो काफी तलाश करने के बाद भी नही मिल रहा है तथा बताया कि यात्रा के लिए लाए हुए सभी पैसे उनके द्वारा उसी बैग में रखे थे, उनके द्वारा बैग को ढूढ़ने के लिये पुलिस से मदद मांगी गयी। सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए चौकी प्रभारी बस अड्डा द्वारा रजिस्ट्रेशन काउंटर पर नियुक्त पुलिस कर्मियों को घटना से अवगत कराया गया, जिनके द्वारा बस अड्डे व आसपास के क्षेत्र में उक्त बैग की खोजबीन करते हुए उक्त बैग को तलाश कर महिला यात्री सौम्या राय को सुपुर्द किया गया। बैग के सकुशल वापस मिलने पर सौम्या राय जी द्वारा दून पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की सराहना करते हुए उत्तराखण्ड पुलिस की कार्यशैली की प्रशंसा की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.