एसएसपी देहरादून ने पुलिस कार्यालय देहरादून स्थित सभागार में नगर निगम/प्रशासनिक अधिकारियों के साथ की गोष्ठी।
आज दिनांक: 25-05-24 को पुलिस कार्यालय देहरादून स्थित सभागार में देहरादून शहर में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध मां0 न्यायालय द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में अवैध अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण हेतु चलाए जाने वाले अभियान के परिपेक्ष में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून की अध्यक्षता में देहरादून नगर निगम के अधिकारीगण व देहरादून प्रशासन के अधिकारियों के साथ अभियान की कार्ययोजना के सम्बन्ध में गोष्ठी की गई। सोमवार से टीम द्वारा चिन्हित अवैध अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण हेतु वृहद अभियान चलाया जायेगा।
गोष्ठी के दौरान गौरव कुमार नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून, प्रमोद कुमार पुलिस अधीक्षक नगर, वीर सिंह बुध्दियाल अपर नगर आयुक्त, गोपाल राम बिनवाल उपनगर आयुक्त, हरगिरि उप जिलाधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी आशीष भारद्वाज, क्षेत्राधिकारी अभिनय चौधरी, क्षेत्राधिकारी नीरज सेमवाल तथा इंस्पेक्टर एलआईयू देहरादून मौजूद रहे।