गौ ध्वज स्थापना के लिए 36 प्रदेशों के प्रभारी होंगे रवाना

 

 

वाराणसी,8.11.24

 

कल शंकराचार्य घाट स्थित श्रीविद्यामठ में मध्याह्न 12 बजे से 2 बजे तक परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य स्वामिश्री: अविमुक्तेश्वरनन्द: सरस्वती 1008 जी महाराज के पावन सानिध्य में गौप्रतिष्ठा सभा का आयोजन किया जाएगा।जिसमें सभी प्रदेशों के गौप्रतिनिधि,सन्त व भक्त उपस्थित रहेंगे।गौप्रतिष्ठा सभा के पश्चात परमधर्माधीश शंकराचार्य जी महाराज गौध्वज दिखाकर सभी प्रदेशों के लिए गौप्रतिनिधियों को रवाना करेंगे।

 

उक्त जानकारी देते हुए परमधर्माधीश शंकराचार्य जी महाराज के मीडिया प्रभारी संजय पाण्डेय ने बताया कि सभी गौप्रतिनिधि अपने अपने प्रदेश में गोप्रतिष्ठा सभा कर गोप्रतिष्ठाध्वज लगाएंगे।और गौमाता को राज्यमाता घोषित कराने हेतु माहौल बनाएंगे।साथ ही जन जन को पूज्यपाद शंकराचार्य जी महाराज के गौमाता राष्ट्रमाता प्रतिष्ठा आंदोलन से जोड़ेंगे।

 

कल के कार्यक्रम में प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक चैनल के सभी सम्मानित पत्रकार बन्धु सादर आमंत्रित हैं।

 

प्रेषक

संजय पाण्डेय-मीडिया प्रभारी।

परमाराध्य परमधर्माधीश ज्योतिष्पीठाधीश्वर जगदगुरु शंकराचार्य जी महाराज।

Leave A Reply

Your email address will not be published.