देहरादून । उत्तराखंड संस्कृत अकादमी के पूर्व सचिव एवं शिक्षा निदेशक एसपी खाली के सुपुत्र के विवाह समारोह में आशीर्वाद देने के लिए उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद दैवज्ञ के पहुंचने पर वातावरण धर्ममय हो गया।
सूत्रों के अनुसार पूर्व सचिव के पुत्र के विवाह समारोह की रश्म जोगीवाला बद्रीपुर में तीन दिवस से उनके आवास पर चल रही थी,सूर्या फार्म में वर -वधू स्वागत एवं आशीर्वाद समारोह आयोजित किया गया ,जिसमें श्री खाली के विशेष आमंत्रण पर शाम को ठीक 7:30 बजे उत्तराखंड ज्योतिष रत्न आचार्य डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल “दैवज्ञ” वर वधु को आशीर्वाद देने के लिए मंच पर पहुंचे, उनके विवाह स्थल पर पहुंचते ही धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो,प्राणियों में सद्भावना हो, जयतु संस्कृतम् जयतु भारतम् की गूंज से पूरा पंडाल धर्ममय हो गया।
वहां पर पूरे राज्य से उपस्थित शिक्षाविद, अधिकारी, बुद्धिजीवी , समाजसेवी , राजनीतिज्ञ,नौकरशाह एवं उच्च व्यवसायियों सहित उपस्थित जनता उत्तराखंड ज्योतिष रत्न को अपने बीच पाकर अति प्रसन्न नजर आए, पूर्व सचिव एवं निदेशक एसपी खाली स्वयं स्वस्तिवाचन करते हुए उनको मंच पर ले गए जहां पर उन्होंने बर् वधू के सिर पर हाथ रखकर उन्हें सफल दांपत्य जीवन का आशीर्वाद दिया।
यहां यह विशेष रूप से स्मरणीय है कि सहायक निदेशक शिक्षा एवं संस्कृत शिक्षा के रूप में जहां डॉक्टर घिल्डियाल को विद्यालयों में कार्यक्रम में बुलाने के लिए शिक्षा समाज में जबरदस्त उत्साह रहता है ,वहीं उत्तराखंड ज्योतिष रत्न के रूप में पूरे राज्य में उन्हें धार्मिक कार्यक्रमों में बुलाने के लिए लोगों में होड़ लगी हुई है, इसी महीने उनको विवाह समारोहों में शामिल होने के लिए 85 आमंत्रण मिले हुए हैं। संपर्क करने पर इसकी पुष्टि करते हुए आचार्य दैवज्ञ ने कहा कि लोगों के अपार प्रेम को देखते हुए उनका प्रयास सभी कार्यक्रमों में पहुंचने का रहता है,परंतु विशेष रूप से लड़कियों के विवाह समारोह को वह प्राथमिकता देते हैं।