सहायक निदेशक डॉ चंडी प्रसाद घिल्डियाल से मिले बद्री केदार समिति के मुख्य कार्य अधिकारी।

 

 

देहरादून ।श्री बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के मुख्य कार्य अधिकारी विजय थपलियाल ने सहायक निदेशक शिक्षा/ संस्कृत शिक्षा डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल से धर्मपुर स्थित उनके निजी आवास व्हाइट हाउस पर शिष्टाचार मुलाकात की।

 

दोनों अधिकारियों के बीच 1 घंटे तक चली बातचीत में चमोली जनपद में बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा संचालित संस्कृत विद्यालयों में एवं महाविद्यालयों की शैक्षणिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था पर चर्चा हुई, मुख्य कार्य अधिकारी ने सहायक निदेशक को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा विद्यालयों में बनाई जा रही अनुशासन व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए प्रबंधन हर तरह से सहयोग करेगा, और इसका पालन न करने वाले प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों पर अनुशासनात्मक कार्यवाही होगी।

 

*संपर्क करने पर सहायक निदेशक ने बताया कि उन्होंने मुख्य कार्य अधिकारी/प्रबंधक से कहा कि उन्होंने शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा समय की पाबंदी से कार्य हो इस हेतु प्रत्येक विद्यालय में बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थित की व्यवस्था 2 वर्ष पूर्व करवा दी थी, इसलिए इसका कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराया जाना चाहिए, साथ ही मंदिर समिति द्वारा रखे गए शिक्षकों का रिपोर्ट कार्ड के आधार पर स्थानांतरण हो इसके लिए भी व्यवस्था होनी चाहिए।* 

 

इस पर मुख्य कार्याधिकारी  विजय  थपलियाल ने कहा कि समय का पालन सुनिश्चित कराया जाएगा और स्थानांतरण के लिए समिति गठित कर दी गई है, जो एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी उस आधार पर व्यवस्था बनाने के लिए स्थानांतरण किए जाएंगे जिससे बच्चों की पढ़ाई का नुकसान ना हो।

 

*विशेष रूप से उल्लेखनीय है, कि सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल एवं मुख्य कार्य अधिकारी  विजय थपलियाल छात्र जीवन के अच्छे मित्र भी हैं, और अब कार्य क्षेत्र में भी एक जगह अधिकारी के रूप में साथ कार्य कर रहे हैं तो इसका फायदा अवश्य शिक्षा जगत को मिलेगा।*

Leave A Reply

Your email address will not be published.