- डीएवी पीजी कालेज में आयोजित हुआ सम्मान समारोह
देहरादून। डीएवी पीजी कालेज में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में स्व. सरदार जीत सिंह बिंद्रा व स्व. देवेंद्र सिंह सेठी की स्मृति में खेलकूद एवं एनसीसी गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
मंगलवार को आयोजित समारोह में खुशी सिंह को शूटिंग में विश्वविद्यालय स्तर पर बतौर कैप्टन उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए चैंपियन ट्राफी प्राप्त करने एवं जनवरी 2025 में आयोजित आल इंडिया शूटिंग प्रतियोगिता में सराहनीय प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इसी कड़ी में एनसीसी सीनियर अंडर आफिसर वीरेंद्र सिंह सावंत को एनसीसी की गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता एवं विश्व की सर्वाेच्च चोटी माउंट एवरेस्ट पर सफल आरोहण जैसी असाधारण उपलब्धि के लिए सम्मान प्रदान किया गया। वहीं एनसीसी कैडेट कंचन को सत्र के दौरान रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग कैंप सहित अनेक प्रशिक्षण एवं साहसिक गतिविधियों में सहभागिता एवं शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में प्राचार्य डा. कौशल कुमार ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को कैश प्राइज, ट्राफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। वक्ताओं ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों की सराहना करते हुए भविष्य में भी श्रेष्ठ प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई।
इस मौके पर क्रीड़ा महासचिव डा. जसविंदर सिंह, मीडिया प्रभारी प्रो. प्रशांत सिंह, मेजर अतुल सिंह, क्रीड़ा कार्यालय प्रभारी दिनेश दीक्षित समेत अनेक लोग मौजूद थे।