महिलाओं को एआई के क्षेत्र में सक्षम व आत्मनिर्भर बनाने की जरूरत: रहाटकर

  • एनसीडब्ल्यू और ईडीआईआई महिला उद्यमिता और सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए एकजुट

 देहरादून। एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (ईडीआईआई) और राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने मिलकर समावेशी विकास और आर्थिक आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की है। इसके तहत महिला उद्यमियों के साथ राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष विजया के. रहाटकर का एक संवादात्मक सत्र का आयोजन किया।

ईडीआईआई परिसर में आयोजित कार्यक्रम में महिला आयोग की राष्ट्रीय अध्यक्ष विजया के. रहाटकर ने महिलाओं को नेतृत्व के अधिक अवसर देने। उन्हे व्यवसाय शुरू करने और तेजी से बदलती डिजिटल दुनिया के साथ तालमेल बनाए रखने की आवश्यकता पर बात की। उन्होंने कहा कि “महिलाओं को सशक्त बनाना केवल उन्हें कौशल प्रदान करना नहीं है, बल्कि उनके आत्मविश्वास को बढाना और सोच को परिवर्तित करना भी है। महिलाएं स्वयं को सुरक्षित, सक्षम और नेतृत्व के लिए तैयार महसूस करे। नवीन पहलों और सार्थक साझेदारियों के साथ एनसीडब्ल्यू महिलाओं को तकनीक और इनोवेशन की दुनिया में कदम रखने में मदद कर रहा हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक नया और तेजी से बढ़ता हुआ क्षेत्र है, जिसमें महिलाओं के लिए अपार अवसर और संभावना है। हमारी कोशिश है कि हमारी बेटियां और बहनों भी इस नई तकनीक को समझे सीखे और इसमें आगे बढ़े। राष्ट्रीय महिला आयोग का संकल्प है हर महिला को एआई के क्षेत्र में सक्षम और आत्मनिर्भर बनाना, ताकि वह भी देश के भविष्य निर्माण में अहम भूमिका निभा सके।

वर्ष 2023-24 के दौरान, ईडीआईआई और एनसीडब्ल्यू ने मिलकर देश के 35 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 100 उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए, जिनके माध्यम से 5,976 महत्वकांक्षी महिला उद्यमियों तक पहुंच बनाई गई।

ईडीआईआई की डायरेक्टर जनरल डा सुनील शुक्ला ने कहा कि महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए एनसीडब्ल्यू के नए प्रयास के साथ ही केंद्र और राज्य सरकारों की नीतियां और योजनाएं उद्यमियों की एक आविष्कारशील नई पीढी की कल्पना करती है, जो ज्ञान, नवाचार और तकनीक के आधार पर अपने स्टार्टअप्स का निर्माण करेंगी। श्रीमती शिवानी डे (उप सचिव, एनसीडब्ल्यू), रामावतार सिंह (प्रमुख प्रशिक्षण, एनसीडब्ल्यू) ने भी विचार व्यक्त किए।

इस संवाद सत्र में लगभग 250 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इससे पूर्व विजया के. रहाटकर (अध्यक्ष राष्ट्रीय महिला आयोग) ने ईडीआईआई द्वारा प्रशिक्षित कलाकारो की प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *