जयपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले से पूरा देश गुस्से से उबल रहा है। विश्व सनातन संघ ने इस नृशंस हमले की घोर निंदा करते हुए कहा कि यह न सिर्फ मानवता पर हमला है, बल्कि भारत की अखंडता को चुनौती देने का प्रयास भी है।
संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रभान शर्मा व उत्तराखंड प्रभारी वेणीराम उनियाल ने अपने तीखे बयान में कहा, इन कायरों में हमारी सेना से मुकाबला करने की हिम्मत नहीं है। इसलिए ये निहत्थे और अपने परिवार के साथ घूमने आए मासूम पर्यटकों को निशाना बनाते हैं। अंधाधुंध गोलियां चलाकर, नाम पूछकर हत्या करना, इनकी ओछी और विकृत मानसिकता को दर्शाता है। उन्होंने आगे कहा, अब सहनशीलता की सीमा पार हो चुकी है। जो हैवानियत की हदें पार कर रहे हैं, उन्हें अब जड़ से समाप्त करने का समय आ गया है। यह हमला केवल पर्यटकों पर नहीं, बल्कि भारत की आत्मा पर किया गया है। सरकार को अब कठोर कार्रवाई करनी चाहिए।
चंद्रभान शर्मा ने यह भी चेताया कि यदि अब भी पाकिस्तान के प्रति नरमी बरती गई, तो इन आतंकियों के हौसले और बढ़ेंगे। यह हमला सरकार के लिए एक खुला चैलेंज है। भारत अब और बर्दाश्त नहीं करेगा, अब समय आ चुका है कि पाकिस्तान को उसकी औकात दिखाई जाए।
उन्होंने केंद्र सरकार से आतंकियों के खिलाफ निर्णायक युद्ध छेड़ने की मांग करते हुए कहा, दया और कूटनीति का वक्त अब खत्म हो चुका है, अब हर गोली का जवाब दुगनी ताकत से देना होगा।
पूरा देश इस घटना से व्यथित है, लेकिन साथ ही आतंक के खिलाफ एकजुट होकर निर्णायक कार्रवाई की मांग भी तेज़ हो गई है।