सिंमली (कर्ण प्रयाग)। श्री बद्रीश कीर्ति संस्कृत महाविद्यालय सिमली में नए सत्र में प्रवेश ले रहे छात्र-छात्राओं के लिए प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया।
*जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर माता राम पुरोहित ने बताया कि सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल ने 22 अप्रैल को निर्देश जारी करते हुए पूरे जनपद में नवीन प्रवेशार्थीयो के उत्साह वर्धन के लिए क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों एवं छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को भी आमंत्रित करते हुए प्रवेश उत्सव मनाने के लिए कहा था ,उसके अनुपालन में महाविद्यालय में प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया।*
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक इंद्रलाल आर्य ने कहा कि उच्च अधिकारियों द्वारा निर्देशित इस प्रकार के आयोजन से संस्कृत शिक्षा के प्रति लोगों में आकर्षण बढ़ रहा है और प्रवेशों की संख्या निरंतर बढ़ने की संभावना है, छात्रों को अनुशासन का पाठ पढ़ाते हुए शिक्षिका दीपा डिमरी ने कहा कि अनुशासित विद्यार्थी ही एक दिन देश का अच्छा नागरिक बनता है, और इसकी जिम्मेदारी हम सभी शिक्षकों पर है।
*नवीन छात्र-छात्राओं तथा उनके अभिभावकों को फूल माला भेंट करते हुए प्राचार्य डॉक्टर माताराम पुरोहित ने कहा कि सहायक निदेशक डॉक्टर चंडी प्रसाद घिल्डियाल के सशक्त निर्देशों एवं मार्गदर्शन में महाविद्यालय में निरंतर छात्र संख्या बढ़ रही है, और इस प्रकार के आयोजन से विद्यालय परिवार में सभी शिक्षकों और शिक्षार्थियों में नई उमंग और उत्साह का संचार हुआ है।*
*23 अप्रैल से अभी तक नए प्रवेश लिए हुए 15 छात्र-छात्राओं को कॉपी एवं पेन भेंट करते हुए प्राचार्य डॉक्टर पुरोहित ने आशा व्यक्त की कि सभी शिक्षकों के सहयोग से महाविद्यालय को पूरे प्रदेश में आदर्श महाविद्यालय बनाने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर अमित नव्य ,कपिल ,कार्तिक हिमांशु, वेद प्रकाश ,हिमानी, उषा सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने नई कक्षाओं में प्रवेश लिया।*