जिला रुद्रप्रयाग विकास खंड अगस्तयमुनि से ग्राम पंचायत नाग जगई की युवा मातृ शक्ति ( महिला मंगल दल ) इकाई ने अपने क्षेत्रीय बाजार में अपने गांव मे अंग्रेजी शराब को पूर्ण रूप से बंद करवाने के लिए पुलिस थाना गुप्तकाशी मे थाना अध्यक्ष अजय कुमार एव महिला पुलिस अधिकारी राखी बिष्ट को शिकायत पत्र जमा किया है
ग्रामीण मातृशक्ति का कहना है क्षेत्र में बढ़ रहें अंग्रेजी शराब का व्यापार से एवं उस से होने वाले नुकसान पुरे परिवार की शांति भंग कर रखी है /आज का युवा बर्ग बर्बाद होता दिख रहा है /गांव में ही उपज रहें भांग की खेती / गांव के ही कुछ रसूकदार जिन मे तिनसोली गांव भी शामिल है नाग जगई मार्किट के कुछ दुकान एवं तिनसोली गांव मे कुछ लोग यह कार्य ख़ुशी से कर रहे है मातृ शक्ति की शिकायत यह है की बसूकेदार के मार्किट मे छेना गाड़ मार्किट मे काकड़ा गाड़ मार्ग टेमरिया फेगू के रास्ते पर अबैध शराव पिलाने की दुकान बंद हो थाना पुलिस प्रशासन का कहना है की हमें मातृ शक्ति का पूरा सम्मान है ऒर पुलिस टीम शादे वस्त्र गस्त रखेगी जिसे शराब विक्रेता गांव ऒर बाजार मे शराबी को आसानी से पकड़ा जा सके