मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग प्रेमिका की आपत्तिजनक तस्वीर फेसबुक पर डालने के आरोप में पुलिस ने सौर पचीसा गांव के निवासी प्रेमी 20 वर्षीय चंद्रशेखर राज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
नाबालिग ने मुफस्सिल थाना की पुलिस को आवेदन सौंपकर मामले की शिकायत की थी। पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में मामले को सही पाकर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। बताया जाता है कि पहले दोनाें में प्रेम प्रसंग चल रहा था।
इस दौरान लड़की की शादी घरवालों ने कहीं और तय कर दी। इससे युवक नाराज था। उसने शादी के रिश्ते को तोड़वाने के लिए इंटरनेट पर वायरल करने के लिए तस्वीर डाली थी। लड़की ने बताया कि प्रेमी ने संबंध बना लिया था। पीड़िता का मेडिकल जांच भी करवाया गया।
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग किशोरी को बहला फुसलाकर बीते माह भगा ले जाने वाले युवक को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर गोड्डा लाया है।
थाना प्रभारी गजेश कुमार ने बताया कि आराेपित युवक अमरेश कुमार बांका जिले का रहने वाला है। पुलिस ने उसे मंगलवार को जेल भेज दिया।