गर्दन पर तलवार रखकर पति ने अपनी पत्नी को धमकी दी कि यदि तुमने मेरा कहा नहीं माना तो तुम्हारे शरीर के टुकड़े-टुकड़े करके चील कौओं को खिला दूंगा। हमारे खानदान के लिये कोई नहीं बात नई है। मेरे पिता को पूरे हरियाणा के गुंडे सैल्यूट करते हैं, क्योंकि मेरा पिता जब पुलिस में था तब भी वह सबसे बड़ा गुंडा था और उनसे हफ्ता लेता था। महेश नगर थाना पुलिस ने महिला मुकेश निवासी गांव मदलौडा बड़ा मुहल्ला जिला पानीपत की शिकायत पर ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू की है।
उन्होंने बताया कि उसकी शादी नरेंद्र सिंह के साथ हुई थी। उसके गर्भवती होने पर पता चला कि उसका पति पहले से शादीशुदा है। उसके गहने ले लिए गए, जबकि उसे और अधिक दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। यही नहीं उससे 20 लाख रुपये और गाड़ी की मांग की। उसका पति विदेश चला गया, जबकि ससुराल वाले उसके साथ मारपीट करते रहे। उसे जहां मारने की कोशिश की जाती।
वहीं, उसे सुसाइड करने के लिए उकसाया जाने लगा। उसका ससुर उस पर बुरी नजर रखने लगा। बाद में वह अपने पति के पास स्पेन चली गई। यहां पर भी उसके साथ दुष्कर्म किया, जबकि बंधक बनाकर रखा। पति उससे अप्राकृतिक रूप से शारीरिक संबंध बनाता, जबकि मारपीट कर घर से निकाल दिया। पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है।